टूटा ऋतुराज गायकवाड़ के सब्र का बांध, 4 मैचों में हार का इसे बताया गुनहगार

मुल्लांपुर: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सुपर किंग्स ने पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार कैच टपकाए हैं और मंगलवार को मैच की दूसरी ही गेंद पर प्रियांश आर्य को जीवनदान दिया जिन्होंने शानदार शतक जड़ा।

रुतुराज ने हार के बाद क्या कहा?

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले चार मैच में कैच छोड़ना एकमात्र अंतर है। यह बहुत महत्वपूर्ण रहा है। हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं तो वही बल्लेबाज 20, 25 या 30 रन अतिरिक्त बना देता है। यदि आप आरसीबी के मैच को छोड़ दें तो पिछले तीन मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह एक या दो या तीन बड़े शॉट की बात थी।’

उन्होंने कहा, ‘हम 10-15 रन कम दे सकते थे, अगर हमने अच्छा प्रदर्शन किया होता और यह कैच छोड़ने के कारण ही होता है। आज बल्लेबाजी के नजरिए से शानदार प्रदर्शन रहा। यही हम चाहते थे। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पावरप्ले शानदार रहा। यह एक बेहतर प्रदर्शन था और कई सकारात्मक बातें रहीं।’

प्रियांश की बैटिंग को सराहा

रुतुराज गायकावड़ ने पंजाब किंग्स के लिए शतक लगाने वाले प्रियांश आर्या की तरीफ की। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी आपको प्रियांश के खेलने के तरीके की सराहना करनी होगी। उसने अपने मौकों का फायदा उठाया। यह हाई रिस्क वाली बल्लेबाजी थी और यह उसके लिए काफी अच्छा रहा। भले ही हम विकेट ले रहे थे लेकिन उन्होंने रन गति बनाए रखी।’

39 गेंदों पर प्रियांश ने ठोका शतक

पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (69 रन, 49 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और शिवम दुबे (42) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स ने इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *